Love Shayari

Love Shayari 


दिल में छिपी यादो से स्वारू तुझे
तू दिखे तो अपनी आँख में उतारू तुझे
तेरे नाम को मेरे लबो पर ऐसे सजाय है
सो भी जाऊ तो सपनों में पुकारू तुझे

जिन्दगी ये रंग दिखाती है कितने,
गैर हो जाते है, एक पल में अपने,
सपनो की दुनिया में कभी ना जाना,
दिल टूट जाता हैं, जब टूटते हैं सपने.
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का,
कि शायद सपनें में मुलाकात हो जाएँ.
सपनों की दुनिया बहुत अजीब लगती हैं,
झूठी ही सही पर ख़ुश नसीब होती हैं,
हर पल आते है सपनें कुछ पल के लिए,
उन पलों में जन्नत बहुत क़रीब लगती हैं.

1 Response to "Love Shayari "