Hindi Love Shayari



Hindi Love Shayari


तन्हाइयों के काफिले में जशन की रौनक थी.!
लगता है इश्क में फिर हादसा हुआ है कहीं..

वो जब पास मेरे होगी तो शायद कयामत होगी,
अभी तो उसकी तस्वीर ने ही तवाही मचा रखी है

लाल आँखे और होंठ शबनमी...
पी के आये हो या खुद शराब हो..

पहले तो बहुत शौक था मेरा हाल पूछने का तो बताओ,
अब क्या हुआ हम वो नहीं रहे या  दिन वो नहीं रहे

शुक्र करो दर्द सहते हैं दर्द लिखते नहीं....!!
वरना कागज़ पे लफ्ज़ों के जनाज़े उठते

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो में ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे


क्या बताये अपनी चाहतों का आलम,
वो पल ही याद नहीं जिस पल तुझे हम भूले  हों

हर कोई कहीं न कहीं एक कहानी लिखता हे।
कोई कागज़ों पे लिखता है कोई किसी की ज़िन्दगी में

दो कुल की लाज लेकर पलती हैं बेटियाँ,
फिर क्यों किसी की आँख में खलती हैं बेटियाँ।

बिछड़ के हम से फिर किसी के भी न हो सकोगे,
तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में

तन्हा मौसम है और उदास  ‎रात  है,
वो मिल के बिछड़ गये ये  ‎कैसी मुलाक़ात  है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़  नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब  बात ह

0 Response to "Hindi Love Shayari"

Post a Comment