Love Shayari

Love Shayari 


प्यार को जब प्यार से प्यार हुवा
तो प्यारने प्यारको प्यारसे पुछाः
प्यार केसा होता है ?

तो प्यारने प्यारको प्यारसे कहाः
जो ईश प्यारीसी शायरी को पढ रहा है
प्यार उनके जैसा प्यारा होता है।

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती।

मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।


वो माँ आधा शरीर कैसे ले साहब जब आप
आधा इंच कम होने पर सेना मैं नही लेते हो ।।
उन शहिद हुए जवानों को मे शत शत नमन करता हु।

दिल की धड़कनों में एक आस पल रही थी,
मरना था तुम्हे बहो में भरके पर कम्बक्त,
नसीब अच्छा नहीं था या तुम,
एक लम्हे ने मार दिया मुझे,
तुम्हे किसी ओर की बाहोंमे दिखाके।

में कहता हूं हमें भुला दो,
में कहता हूं हमें भुला दो, 
मगर ये तो याद रहेगा की
पक्की सड़क पे  वो पुराना,
मकान किसका था

'धोकेबाज नही हूं साहब।'
'बस उन लोगो का साथ छोड़ दिया,'
'जिसे रिश्तों से ज्यादा खुद पर घमण्ड था।

1 Response to "Love Shayari "